रविवार, 9 मई 2010

गठबंधन सरकार

राहुल कुमार ;
ब्रिटेन के आम चुनावों के नतीजे शुक्रवार को सामने आने के साथ ही साफ हो गया है कि यहां भी भारत की तरह गठबंधन सरकार बनेगी। चुनावों के अधिकतर सीटों के नतीजे आ गए हैं। इस बार वहां 40 साल बाद एक बार फिर त्रिशंकु संसद बनती नजर आ रही है। चुनावों में डेविड कैमरन की अगुआई वाली विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के नेतृत्व वाली सत्ताधारी लेबर पार्टी चारों खाने चित हो गई है।गौरतलब है कि हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों में से 649 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई थी। अभी तक 624 परिणामों की घोषणा हो चुकी है। कंजरवेटिव पार्टी के खाते में 305 सीटें आई हैं। लेबर पार्टी को 258 और लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी को 57 सीटें और अन्य को २८ सीटें मिली हैं। गौरतलब है कि बहुमत के लिए 326 सीटों की जरूरत है।ब्रिटेन में 1974 के बाद पहली बार त्रिशंकु संसद बनेगी। परंपरा के मुताबिक ऐसे हालात में सत्ताधारी पार्टी के नेता को ही पहले स्थायी सरकार बनाने का मौका दिया जाता है। लेकिन लिबरल डेमैक्रैटिक पार्टी के समर्थन से कंजरवेटिव पार्टी के सत्ता में आने के ज्यादा आसार बन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: